India vs BAN 1st T20I: Sourav Ganguly says Match in Delhi to go ahead as planned | वनइंडिया हिंदी

2019-11-01 88

Board of Control for Cricket in India's (BCCI) president Sourav Ganguly on Thursday confirmed that the T20I match between India and Bangladesh in Delhi will go ahead as planned.When ANI contacted Ganguly to ask whether the match in Delhi would take place, he replied, Yes, it will.The air quality in Delhi continues to deteriorate and it slipped into the 'severe' category in several places across the city.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस टी-20 मैच से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्थर से भी ऊपर है, जो काफी नुकसानदायक है. राजधानी में दिवाली के बाद से हवा अधिक प्रदूषित होती जा रही है,हालांकि वायु प्रदूषण के बावजूद मैच दिल्ली में ही अपने तय समय पर होगा. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है।सौरव गांगुली ने कहा, 'हम उसी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे, जो पहले से तय है।

#INDvsBAN #1stT20I #SouravGanguly #DelhiT20I